सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- पुपरी। पुपरी के रामनगर बेदौल पंचायत में पेयजलापूर्ति की समस्या को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। लोगों ने पुपरी सुरसंड व चोरौत जाने वाली सड़क को मधुबनी चौक के समीप टायर जलाकर जाम कर दिया। महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। वार्ड दो के सदस्य संतोष कुमार ने बताया कि उनके वार्ड में आज तक नलजल चालू नही किया जा सका है। वही पंचायत के मधुबनी, परसौनी व अन्य गांव से आए मनोज राय, कलशिया देवी, रंजू देवी, विनोद राम, सुशील राम, लालमोहन, दीपक कुमार, सीताराम मुखिया, शत्रुघ्न मुखिया, लक्ष्मी मुखिया, जगदीश मल्लिक आदि लोगों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा नलजल कनेक्शन जोड़ने के लिए प्रति परिवार तीन सौ रुपए लिया जाता है। रुपया नही देने पर कनेक्शन नही किया जा रहा है। पेयजलापूर्ति को लेकर त्राहिमाम की स्थिति ह...