नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- पेप्सिको की बॉटलिंग कंपनी वरूण बेवेरेजेज लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) ने एक बड़ा दांव खेला है। रविवार 21 दिसंबर को कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड ने साउथ अफ्रीका की कंपनी Twizza Proprietary Limited के 100 प्रतिशत अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। इस पूरी डील की कीमत 1118.70 करोड़ रुपये है। पेप्सिको की सहयोगी कंपनी की लम्बे समय से अफ्रीका के बाजार पर नजर टिकी हुई है। बता दें, Twizza Proprietary Limited एक बेवरेजेज कंपनी है। जिसका अफ्रीका के मार्केट पर अच्छी पकड़ है। इस खबर के सामने आने के बाद कंपनी के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। यह भी पढ़ें- 1 साल से संघर्ष कर रहे टाटा के स्टॉक में आई करीब 8% की तेजीजून 2026 तक पूरा हो सकता है अधिग्रहण वरूण बेवरेजेज ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि इस क...