देहरादून, सितम्बर 26 -- पौड़ी। पौड़ी में शुक्रवार को पेपर लीक मामले में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया और डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि आज युवाओं का भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हर बार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे है, ऐसे में युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। प्रदर्शन के माध्यम से मांग कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई की जांच करवाई जाए और इसकी निगरानी किसी उच्च न्यायलय के सिटिंग जज की निगरानी में हो। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ ही एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...