देहरादून, सितम्बर 23 -- देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की गत रविवार को हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में प्रोफेसर समेत चार नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को यह मुकदमा एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर रायपुर थाने में दर्ज किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रश्नपत्र लीक करने में शामिल खालिद की बहन साबिया को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी एसपी देहात जया बलोनी ने उससे पूछताछ की। वह अभी रायपुर थाने से पूछताछ के लिए आरोपी को लेकर कोर्ट रवाना हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...