अल्मोड़ा, सितम्बर 22 -- रानीखेत। पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को गांधी चौक पर प्रदर्शन किया। वहीं नारेबाजी के साथ सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। सरकार इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। युवाओं की मेहनत पर बुरी तरह से कुठाराघात हो रहा है। नकल माफिया पूरे प्रदेश में सक्रिय हैं, लेकिन उन्हें रोकने के लिए ठोस प्रयास तक सरकार नहीं कर पा रही है। यहां हर्षित रौतेला, अंकित रावत, रुद्र प्रताप, दीपक सोंटियाल, संध्या रावत, गीतांजलि जोशी, दीक्षांत, उदय, ललित नेगी, प्रेम रावत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...