मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- कृष्णांचल पेपर मिल में गर्म पानी की पाइप लाइन फटने से चार मजदूर झुलस गए थे। शुक्रवार को मेरठ के सुभारती अस्पताल में उपचार के दौरान मजदूर चंद्रभान गुप्ता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिखेड़ा के जौली रोड पर स्थित कृष्णांचल पेपर मिल में विगत शनिवार की रात को पेपर मिल में अचानक गर्म पानी की पाइप लाइन फटने से चार मजदूर शेषराज पुत्र घसीटू निवासी गांव कादीपुर उर्फ काजीपुर, थाना भोपा, चन्द्रभान गुप्ता पुत्र देशराज निवासी गांव भगवानपुरी सिखरेड़ा, थाना सिखेड़ा व सचिन पुत्र सुरेश पाल निवासी गांव रहकड़ा, थाना भोपा और सचिन नायक पुत्र श्यामलाल निवासी गांव रौरैया, थाना पटियाली, कासगंज घायल हो गए थे। पानी की पाइप लाइन फटने से पेपर मिल कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई थी। पेपर मिल अधिकारियों ने रात्रि में...