शामली, जनवरी 21 -- पेपर मिल से ड्यूटी कर लौट रहे डिस्पेच मैनेजर की कैराना रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शामली शहर के काका नगर निवासी रविन्द्र गर्ग (56) कैराना रोड स्थित निकिता पेपर मिल में डिस्पेच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि गत मंगलवार की देर शाम रविन्द्र गर्ग ड्यूटी खत्म करके अपनी स्कूटी से वापस घर आ रहे थे। जैसे ही वह कैराना रोड स्थित शांति केयर हॉस्पिटल के निकट पहुंचे तो वह सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उसे सामने ही अस्पताल में *भ...