बस्ती, सितम्बर 13 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने परीक्षार्थी का मोबाइल चोरी होने की घटना में केस दर्ज किया है। गाजीपुर के दिलदारनगर थानांतर्गत फुल्ली निवासी महेन्द्र शेखर ने थाने पर तहरीर देकर बतासा है कि गत छह सितंबर को यूपीपीईटी की परीक्षा देने के लिए बस्ती आया था। पांडेय इंटर कॉलेज में उनका सेंटर पड़ा था। परीक्षा देने के बाद वह सेंटर से रेलवे स्टेशन के लिए निकला। इसी बीच रास्ते में किसी ने उनका मोबाइल चुरा लिया। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...