बक्सर, जनवरी 7 -- पेज तीन के लिए ------ दुष्प्रभाव पिछले साल में कैश राशि देकर 870 मरीजों ने कराया है डायलिसिस, शेष राशन कार्डधारी डुमरांव के सिमरी और कोरानसराय के लोगों की संख्या अधिक पूरी जानकारी के बगैर धड़ल्ले से पेन किलर का उपयोग नहीं करें 04 साल में 11 हजार 525 मरीजों का डायलिसिस फोटो संख्या 22 कैप्शन-सदर अस्पताल में डायलिसिस के लिए भर्ती मरीज। बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में किडनी की बीमारी लगातार बढ़ते जा रही है। इसका मुख्य कारण अधिक एंटीबायोटिक व पेन किलर का दुष्प्रभाव बताया जा रहा है। साथ ही कम पानी का उपयोग भी है। किडनी फेल होने का मुख्य कारण आमतौर पर लोग मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर को मानते है। वर्तमान समय में किडनी फेल होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले वर्ष सदर अस्पताल स्थित सेंटर में 3963 मरीजों का ...