नई दिल्ली, जून 12 -- पेनी स्टॉक रहे एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (EIL) में पैसा लगाने वाले निवेशक एक साल से भी कम में मालामाल हो गए हैं। एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयरों ने एक साल से भी कम में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर एक साल से कम में 11 रुपये से बढ़कर 550 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 1 लाख रुपये के निवेश को 49 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है। एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का पहले नाम काशीराम जैन एंड कंपनी लिमिटेड था। 1 लाख रुपये के बना दिए 49 लाख रुपये से ज्यादाएलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (EIL) के शेयर 26 अगस्त 2024 को बीएसई में 11.02 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 जून 2025 को 550.40 रुपये पर हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 26 अगस्त 2024 को एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए ...