नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- पेनी स्टॉक लांसर कंटेनर लाइन्स में तूफानी तेजी आई है। लांसर कंटेनर लाइन्स के शेयर मंगलवार को BSE में 15 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 15.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में सोमवार को भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। 2 दिन में कंपनी के शेयर 30 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। लांसर कंटेनर लाइन्स अपने शेयरधारकों को दनादन 3 बार बोनस शेयर बांट चुकी है। कंपनी अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है। लांसर कंटेनर लाइन्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 41.34 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 10.70 रुपये है। 2 दिन में 30% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयरपेनी स्टॉक लांसर कंटेनर लाइन्स दो दिन में ही 30 पर्सेंट से अधिक उछल गया है। लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी लांसर कंटेनर लाइन्स के शे...