नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Penny Stock: 10 रुपये से कम की कीमत वाले पेनी स्टॉक Julien Agro Infratech के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। अगले हफ्ते एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है इस कंपनी ने डिविडेंड के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। जिसकी वजह से आज बड़ी संख्या में निवेशक इस स्टॉक को खरीदते हुए नजर आए। एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि 21 अक्टूबर को बोर्ड की मीटिंग है। इस मीटिंग के एजेंडा में दूसरे डिविडेंड पर फैसला होगा। वहीं, तिमाही नतीजों को रिव्यू किया जाएगा। यह भी पढ़ें- रिलायंस पावर बेच रहा इन 5 कंपनियों का 100% हिस्सा, जानें कितने में हुई डील1 पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी Julien Agro Infratech ने निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 10 अक्टूबर की तारीख...