भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में स्नातक पार्ट थ्री (सत्र : 2022-25) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके बाद विवि ने पीजी सेमेस्टर एक (सत्र : 2025-27) में नामांकन का आवेदन जारी कर दिया है, लेकिन पार्ट थ्री में जिन विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग हैं। उनके पीजी नामांकन में आवेदन पर संकट है। जबकि मंगलवार को नामांकन आवेदन की अंतिम तिथि है। ऐसे में कई विद्यार्थी आवेदन से वंचित रह सकते हैं। इस मामले को लेकर सोमवार को कई विद्यार्थी परीक्षा नियंत्रक से मिलने पहुंचे थे। उन्हें अपनी समस्याएं बताई। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने पेंडिंग दुरुस्त करने के लिए आवेदन दिया है, उनका काम हो रहा है। प्रयास है कि पेंडिंग रिजल्ट दे दिया जाए। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के प्रदेश ...