बांका, जुलाई 15 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि सुईया थाना क्षेत्र के हारीकुरा गांव के समीप सोमवार सुबह उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब एक अज्ञात युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है और उसके शरीर पर बोल-बम की ड्रेस थी, जिससे प्रथम दृष्टया वह कांवरिया प्रतीत हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विशाल कुमार, अपर थानाध्यक्ष श्याम ठाकुर एवं सहायक निरीक्षक दिनेश राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना संदिग्ध है और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा जा रहा है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के गांवों के चौकीदारों और ग्रामीणों से पू...