बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, आत्महत्या की आशंका इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कस्तूरी बिगहा की है घटना पांच दिन पहले मजदूरी करने के लिए निकला था घर से इस्लामपुर, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्तूरी बिगहा के तहरनिया खंधा में पेड़ से लटका एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय सुरेन्द्र चौहान के रूप में की गयी है। वह पिछले 20 सालों से अपनी बहन के गांव कस्तूरी बिगहा में रह रहा था। मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। हिलसा डीएसपी- 2 कुमार ऋषि राज ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष और पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर गये थे। शीशम के पेड़ से अधेड़ का शव लटका हुआ था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में परिवार के लोगों ने बताया है कि पांच दिन पूर्व काम करने के लिए वह घर से निकला था और शुक्...