बलिया, जनवरी 20 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। तेज रफ्तार बाइक मंगलवार की शाम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की मौत के बाद उसके परिवार और मोहल्ला में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय कस्बा के वार्ड नम्बर 12 निवासी 19 वर्षीय साहिल यादव अपने दोस्त वार्ड संख्या चार निवासी 18 वर्षीय मुकेश साहनी के साथ बाइक से बेलहरी किसी काम से जा रहे थे। दोनों बेलहरी मार्ग पर गायघाट गांव के पास से गुजर रहे थे। इसी बीच किसी प्रकार अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। हादसे में साहिल ...