बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास हुआ हादसा गया जाने के लिए घर से कार लेकर निकला था चालक फोटो : इस्लामपुर मौत-इस्लामपुर में शुक्रवार को रोते-बिलखते मृतक के परिजन। इस्लामपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-पटना मार्ग पर रतनपुरा गांव के पास शुक्रवार को अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। वह घर से गाड़ी लेकर गया जाने के लिए निकला था। मृतक की पहचान एकंगरडीह निवासी मनोज रवानी के 21 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गयी है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भाई लक्ष्मण कुमार ने बताया कि सुबह में चाय पीकर घर से निकल गया था। थोड़ी देर बाद पता चला कि रतनपुरा गांव के पास कार पेड़ से टकरा गयी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। य...