लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ। बंथरा में पेड़ पर चढ़ कर जामुन तोड़ रही बुजुर्ग महिला मंगलवार को गिर गई। उन्हें सीएचसी मोहनलालगंज में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। किशनपुर गोडैया गांव निवासी बंगाला (60) पत्नी सुमेर मंगलवार की दोपहर पेड़ पर चढ़ कर जामुन तोड़ रही थीं। अचानक पेड़ की डाल से उनका पांव फिसला और वह गिर गईं। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...