गढ़वा, अगस्त 25 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड के ऊंचरी स्थित आरके पब्लिक स्कूल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दौरान छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर 70 पौधे लगाए। मौके पर प्राचार्य केआर झा ने स्वच्छ और हरे-भरे स्कूल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को अपने घरों में भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी उचित देखभाल सुनिश्चित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए आवश्यक है। मौके पर स्कूल के प्राचार्य की अगुवाई में स्कूल के इको क्लब, स्टूडेंट्स काउंसिल और गंगा, यमुना, कावेरी और ब्रह्मपुत्र नामक चार हाउसों के छात्रों ने हिस्सा लिया। उक्त सामूहिक प्रयास का उद्देश्य स्कूल परिसर को हरा-भरा बनाना और छात्रों में पर्यावरण के प्रति ज...