रामगढ़, सितम्बर 13 -- केदला, निज प्रतिनिधि। पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। आज पूरे विश्व में प्राकृतिक आपदा देखने को मिल रहा है। इसका मुख्य कारण है पेड़ों की अंधाधुंध कटाई। पेड़ पौधे भी हमारे जीवन के अंग हैं। इसकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेवारी बनती है। उक्त बातें शुक्रवार को सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के ओवरसियर चंद्रभूषण कुमार ने आदर्श उच्च विद्यालय लइयो में पौधा रोपण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम उतना पौधा जरुर लगाना चाहिए। जितना वह अपने पीछे बचपन में खिलौने और जवानी में टेबल, कुर्सी, सोफा, पलंग से लेकर अंतिम यात्रा तक लकड़ी को खर्च करता है। आपको जीवन के हर मोड़ पर पेड़ पौधों की आवश्यकता है। मौके पर विद्यालय को सीसीएल की ओर से दर्जनों पौधे दिए गए। मौके पर समाज...