बदायूं, सितम्बर 13 -- 15 दिन से लापता किशोर का शव कंकाल के रूप में पेड़ पर लटका हुआ मिला। मृतक के परिजनों का कहना है कि किशोर के गुम होने के बाद लगातार तलाश की गई लेकिन थाने में शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हुई। परिजनों का आरोप है कि जिस घर में वह रह रहा था, वहीं के लोगों ने उसकी हत्या कर दी और शव को छिपाने की कोशिश की। मामला थाना व गांव कादरचौक का है। बरेली जिले के आंवला कोतवाली के गांव मधुपुरी के रहने वाले राजू 15 वष पुत्र नवल किशोर शर्मा कोरोना काल में हुई माता-पिता की मौत के बाद वह अपनी शाहजहांपुर के परौर गांव में बडी बहन के साथ रह रहा था। कुछ समय से राजू कादरचौक इलाके में अपनी बहन और बहनोई के घर आया था। परिजनों का कहना है कि घर के अंदर अक्सर झगड़े होते थे और किशोर इसका विरोध करता था। इसी बीच 28 अगस्त को वह अचानक गायब हो गया। परिजनों...