कन्नौज, दिसम्बर 26 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के नगला डड़ुअन गांव में लापता युवक का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस की सूचना पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सौरिख के नगला डड़ुअन गांव निवासी पियूष कुमारक (18) पुत्र सुदीप उर्फ अजय कुमार एक दिन पहले रात करीब 9.30 बजे शौचक्रिया की बात कहकर घर से निकला था। परिजनों के मुताबिक उन लोगों ने समझा की पियूष वापस घर आकर लेट गया होगा, सुबह 8.30 बजे उसके पिता सुदीप ने जब कमरे में पियूष को नहीं देखा, तब वह दंग रह गए और उसको आस-पास गांव में ढूंढना शुरू किया। परिजन और ग्रामीण जब गांव के बाहर उसकी खोजबीन में जुटे थे, तभी गांव के बाहर रामलखन क...