मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के जगदवन छपरा गांव में शनिवार को ठनका की चपेट में आने से शंकर सिंह के पुत्र अवधेश कुमार सिंह (35) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। शंकर सिंह ने पुलिस को बताया कि घर के पास बरगद के पेड़ के नीचे बड़े बेटे की दुकान है, जहां अवधेश खड़ा था। उसी दौरान पेड़ पर ठनका गिर गया, जिसकी चपेट में आने से पुत्र की मौत हो गई। वह तीन भाइयों मंझला था। प्रभारी थानेदार प्रीति कुमारी ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...