फरीदाबाद, जुलाई 7 -- सोमवार तड़के 5 बजे बारिश का असर फरीदाबाद शहर में भी देखने को मिला। मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवा भी चली,जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। मौसम के इस बदलाव से लोगों को कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है। हालांकि,बारिश तेज होने के कारण सड़कों पर कुछ ही देर में पानी भर गया। तेज हवा की वजह से शहर के कई इलाकों में पेड़ गिर गए,जिससे लोगों के वाहनों को नुकसान हुआ और रास्ते भी अवरुद्ध हो गए। कई जगह बिजली के खंभों पर पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई भी बाधित रही। लोगों को कई घंटों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। खासकर नेशनल हाईवे सहित प्रमुख मार्गों पर पानी भरने से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई और वाहन रेंगते नजर आए। आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा...