मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-दरभंगा ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर शनिवार को आंधी-बारिश में पेड़ गिरने से करीब एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा। राधास्वामी सत्संग, भुसाही, मझौली भोला चौक, कन्हारा, आदिगोपालपुर सहित पुराने दरभंगा रोड पर पेड़ गिरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंचे एसआई प्रमोद कुमार पांडेय ने काफी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया। दर्जनों ग्रामीणों ने पेड़ों की कटाई कर सड़क से हटाया। जगाई मझौली हाट पर शिवजी साह की मिठाई की दुकान पर पेड़ गिर गया। भुताने के मुखिया पति प्रमोद पासवान ने बताया कि बरहेता हरिवल्लभ में घर पर पेड़ गिरने से बिकाऊ मंडल की पत्नी रिंकू देवी (35) घायल हो गई। उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है। करणपुर दक्षिणी वार्ड 7 में रूदल सहनी व इंदल सहनी के घर पर ...