सीतामढ़ी, अक्टूबर 5 -- सीतामढ़ी। शनिवार दोपहर सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब रीगा -ढ़ेंग स्टेशन के बीच रेलवे ओवर हाईटेंशन तार पर एक विशाल पेड़ गिर गया। घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। पेड़ के तार पर गिरते ही बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और रेल खंड पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इस कारण करीब चार घंटे तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही घटना की जानकारी मिली, रेलकर्मी और तकनीकी दल मौके पर पहुंचे। हाईटेंशन लाइन पर गिरे पेड़ को काटने और तारों को ठीक करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब शाम 6:30 बजे तक मरम्मत कार्य पूरा किया गया, जिसके बाद रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो सकी। इस दौरान कई ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा। रक्सौल की ओर जाने वाली कई यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनें ...