सहरसा, जून 6 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुपुरा पंचायत के चमैनी गांव में मंगलवार की देर शाम एक विशालकाय पेड़ जड़ से उखड़कर आधा दर्जन से अधिक घर को अपने आगोश में लेकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें दो बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे आनन-फानन में खगड़िया अस्पताल ले गया। जहां उसकी प्राथमिक उपचार की जा रही है। गृह मालिक सुजीत चौधरी, दिनेश चौधरी, अब्देश कुमार, किरण चौधरी, कमल चौधरी एवं बिपिन चौधरी ने सिमरी बख्तियारपुर सीओ को लिखित आवेदन देते हुए कहा कि बीते दिन शाम को तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश आने से विशाल पीपड़ का वृक्ष गिरने से सात घर पूरी तरह से तबाह हो गया। वहीं एल्वेस्टर और चदरा की घर होने होने की वजह से लगभग हजारों रुपए की हानि पहुंची है। जिसमें एक महिला सहित बारह वर्षीय...