गोरखपुर, जनवरी 15 -- बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव थाना क्षेत्र के धस्की गांव में आम के पेड़ को नुकसान पहुंचाने से मना करने पर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। धस्की गांव निवासी अवधेश ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 14 जनवरी की शाम करीब 6 बजे उसके घर के सामने लगे आम के पेड़ को पड़ोसी नुकसान पहुंचा रहा था। उसने इसका विरोध किया तो पहले कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में झगड़े में बदल गई। आरोप है कि पड़ोसी पक्ष के अनिरुद्ध, उसके पुत्र प्रिंस और अंकुश घर के दरवाजे पर चढ़ आए और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि उन्होंने उसके पुत्र बालेन्द्र के साथ लाठी-डंडों और पंच से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना में पीड़ित और उसके परिज...