श्रावस्ती, मई 29 -- घटना -बुधवार रात निमंत्रण में शामिल होने घर से निकला था युवक -सुबह एक निजी स्कूल के पास फंदे से लटकी मिली लाश श्रावस्ती, संवाददाता। देर रात निमंत्रण में शामिल होने के लिए घर से निकले युवक का शव आम के पेड़ में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो महीने पहले मार्च में युवक की शादी हुई थी। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के शिवबालक पुरवा निवासी चन्द्र प्रकाश (20) पुत्र पुत्तन लाल का शव गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से फांसी के फंदे में लटका पाया गया। परिजनों के अनुसार चन्द्र प्रकाश बुधवार रात करीब आठ बजे निमंत्रण में शामिल होने सिसवा गांव जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन रात में वापस घर नहीं लौटा। परिजन युवक की तलाश करने लगे लेकिन रात में उसका ...