संभल, जून 8 -- कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला में रविवार को पीएनबी बैंके बराबर में पेड़ के नीचे बैठी वृद्धा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर शव की शिनाख्त कराई। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव ले गए। जुनावई थाना क्षेत्र के भोना नगला निवासी मौहरकाली पत्नी लखन सिंह (75वर्ष) रविवार की दोपहर बबराला में पेड़ के नीचे बैठी थी। तभी अचनाक बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में वृद्धा को पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भेज दिया। जहां चिकित्सक ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद में पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुट गई। घंटों पर सोशल मीडिया के माध्य से वृद्धा के शव का शिनाख्त हुई। घंटों बाद वृद्धा का बेटा बिना पुलिस कार्रवा...