गौरीगंज, दिसम्बर 19 -- अमेठी।कोतवाली क्षेत्र के पूरे आसरे तिवारी का पुरवा मजरे बसायकपुर निवासी शिवमंगल पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके खाते की भूमि पर आम के पांच पेड़ थे। उसकी गैर मौजूदगी में गांव के ही राजेश यादव ने उसके पेड़ 75 हजार रुपए में बेंच दिए। जिसमें से राजेश को ठेकेदार ने 27 हजार रुपए दिए थे। इसी दौरान उसे जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर उसने अपना पैसा 27 हजार रुपए मांगा तो राजेश ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिवमंगल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...