देहरादून, जून 12 -- दून में लगातार विकास योजनाओं के नाम पर लगातार पेड़ काटने पर पर्यावरण प्रेमियों ने चिंता जताई है। उन्होंने मांग की है कि वन विभाग पेड़ काटने की परमिशन देने में सख्ती करे। ताकि लोग अपने हित के लिए हरे भरे पेड़ों को ना काटे। पर्यावरण प्रेमी और श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि अक्सर ट्री गार्ड पेड़ में फंसे हुए रह जाते हैं। कहीं इन पर होल्डिंग बैनर लगाने के लिए किले ठोकी जाती है। इनकी वजह सब पेड़ कुपोषित खराब हो जाते हैं। बाद में इन्हें खतरा बताकर काट दिया जाता है। जबकि वन विभाग को इनकी देखभाल करनी चाहिए। कई जगह पाया गया है की लोग अपनी जमीन की वैल्यू बढ़ाने के लिए अक्सर पेड़ कटवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का जीता-जागता उदाहरण तुलसी मंदिर प्रतिष्ठान तिलक रोड पर है। जहां सत्संग हाल बन...