इटावा औरैया, जनवरी 13 -- सैफई। क्षेत्र के उसरई गांव में खेत में खड़े हरे पेड़ों को कटवाने का विरोध करने पर एक अधिवक्ता ने उसके परिवार को धमकाने की सीओ से शिकायत की है। उसरई निवासी अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव ने आरोप लगाया कि उनके खेत में खड़े हरे यूके लिप्टस के पेड़ बगल के गांव नगला सेवा निवासी ने कटवा लिए। जब उनकी वृद्ध मां ने पेड़ कटते देख विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें धमकाया। घटना के बाद जब वह सैफई तहसील में प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे, तभी कर्री-छिमारा मार्ग पर आरोपी ने उनका रास्ता रोक लिया। वहां गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई और प्रैक्टिस न करने देने की बात कही गई। आरोप है कि बाद में आरोपी ने मोबाइल फोन पर भी कॉल कर धमकियां दीं। लगातार मिल रही धमकियों से पीड़ित परिवार दहशत में है। मामले को लेकर अधिवक्ता ने सीओ केपी सिंह को ...