पीलीभीत, जनवरी 21 -- दियोरिया। पेड़ काटने का विरोध करने पर तीन लोगों ने मिलकर महिला को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बढ़ेपुरा निवासी प्रेमा देवी पत्नी प्यारे लाल ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके गांव निवासी मैकूलाल व उनके बेटे रामकृष्ण, कन्हई लाल उसके पेड़ काट रहे थे। विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे। चीख-पुकार सुनकर पति प्यारेलाल, बेटा धर्मेन्द्र बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...