गोंडा, अगस्त 24 -- धानेपुर, संवाददाता। थानाक्षेत्र के शिवपुरवा गांव में पेड़ उखाड़ने को लेकर मारपीट हो गई है। इसमें एक पक्ष की मां-बेटी को चोटें आई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उजैनी कला के मजरा शिव पुरवा की वन्दना जैसवाल पुत्री अनिल जैसवाल के मुताबिक शनिवार को सुबह वह अपने पौधे में पानी दे रही थी। इसी बीच गांव निवासी विपक्षी आये और उसका पौधा उखाड़कर फेंक दिया। विरोध करने पर विपक्षियों ने उसको अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे। शोर मचाने पर उसकी मां बचाने दौड़ी तो विपक्षियों ने उसकी माँ को भी मारा पीटा। हमले में उसके सिर पर काफी चोटें आयी है जबकि मां के हाथ व नाक पर भी चोटे आयी है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि मंशा जायसवाल, सुशील कुमार, ...