सिमडेगा, दिसम्बर 21 -- बानो, प्रतिनिधि। कोलेबिरा से मनोहरपुर तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य पेड़ों की कटाई किए बिना ही कर दिया जा रहा है। वही नाली के बीचो-बीच भी पेड़ खड़े नजर आ रहे हैं। बाद में पेड़ कटाई करने से सड़क एवं नाली भी क्षतिग्रस्त होगी। इसके बावजूद ठेकेदार के द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है। वही लचरागढ़ टाउन के अंदर नाली निर्माण को लेकर ग्रामीण डीसी से भी मिल चुके हैं। परंतु उसकी ऊंचाई कम किए बगैर निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण भीकेएस कंपनी के संवेदक के कार्य से काफी नाराज हैं। ग्रामीणों के अनुसार सड़क का पानी सीधे नदी की ओर बहला चाहिए। परंतु छोटे कालभट में डाइवर्ट किया गया है। जहां पानी निकासी की कोई सुविधा नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...