गढ़वा, अगस्त 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में पेट संबंधी सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर लोगों को नई जिंदगी दे रहा है। डॉ कुमार निशांत सिंह ने कहा कि रंका के 60 वर्षीय चुटाए सिंह और धुरकी थानांतर्गत पुतुर निवासी 65 वर्षीय लाला सिंह का सफल ऑपरेशन किया गया l दोनों मरीज एक तरह की बीमारी से ग्रसित थे। उन्होंने बताया कि अचानक ही उनके पेट में बहुत ही ज्यादा दर्द हुआ। पेट फूलने लगा और गैस भी छुटना बंद हो गया। दर्द से उनकी स्थिति गंभीर होने लगी। उसके बाद अस्पताल आने पर उनका जांच किया गया। डॉ निशांत ने जांच के बाद बताया कि खाने की नली में छिद्र हो गया है। शरीर के अन्य हिस्सों में भी इन्फेक्शन हुआ है । डॉ निशांत और डॉ नीतू के देखरेख में दोनों ही मरीजों का इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण मरीज की देखने के लिए उसे आईसीयू में...