एटा, मई 27 -- बीपी, सांस और पेट दर्द बीमारी से सोमवार को तीन मरीजों की मौत हो गई। मरीजों को गंभीर हालत में लेकर परिजन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में सोमवार को लेकर पहुंचे। इनको चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। निधौली खुर्द निवासी नरेन्द्र ने बताया कि वह अपने पिता 65 वर्षीय अनार सिंह को पेट में दर्द होने पर उपचार के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी लेकर पहुंचा। चिकित्सक ने उसके पिता को जांच कर मृत घोषित कर दिया। नरेन्द्र ने बताया कि उसके पिता को पेट दर्द होने की पहले उसने गांव के ही चिकित्सक से दवा कराई। उसके बाद भी दर्द कम न होने पर वह उनको लेकर मेडिकल कालेज इमरजेंसी ले गया। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। ब्लॉक जैथरा के गांव नगला मनका निवासी 60 वर्षीय विजय सिंह पुत्र रामचंद्र को सांस फूलने पर भाई जुगेन्द्र सिंह ने 26 मई को ...