अमरोहा, जनवरी 15 -- अमरोहा, संवाददाता। पेट दर्द की शिकायत के सातवें दिन जोया कस्बा निवासी 20 वर्षीय एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मुरादाबाद से दिल्ली एम्स में इलाज कराए जाने के बाद भी बचाया नहीं जा सका। आठ महीने पहले ही विवाहिता का निकाह हुआ था। परिवार में कोहराम मचा है। वहीं स्वास्थ्य अफसरों ने इस बावत जानकारी से इनकार किया है। जानकारी के अनुसार जोया के मोहल्ला जोई निवासी सभासद मोहम्मद वाजिद के भाई अकरम दिल्ली में कपड़ों की सिलाई का काम करते हैं। अकरम का निकाह जून 2025 में उझारी निवासी 20 वर्षीय शिफा के साथ हुआ था। मोहम्मद वाजिद के मुताबिक बीती सात जनवरी को शिफा को पेट दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने शिफा के पेनक्रियाज में इंफेक्शन होने व इसका इन्फेक्शन दिमाग तक पहु...