कोडरमा, दिसम्बर 30 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रो जलप्रपात एवं अन्य प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर जिले के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस क्रम में सतगावाँ थाना की ओर से पर्यटक स्थलों पर दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि आने-जाने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बताया गया कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के कारण बिहार से कुछ लोग शराब का सेवन करने के उद्देश्य से इन पर्यटक स्थलों पर पहुंच जाते हैं। शराब के नशे में अक्सर आपसी विवाद, हंगामा एवं अन्य अप्रिय घटनाएं उत्पन्न होने की आशंका बनी रहती है। इसी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पर्यटक स्थल क्षेत्र को शराब वर्जित जोन घोषित किया जाए तथा शराबियों पर सख्त ...