चाईबासा, सितम्बर 9 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा सदर कोर्ट रोड में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने एक सितंबर को आईबीपी पेट्रोलकर्मियों से हुई 5 लाख की लूट की घटना मे शामिल तीन और अपराधी सोमवार को पकड़े गए हैं। इनके पास से लूट की रकम में से हिस्सा मिले 26 हजार रुपये, घटना के समय उपयोग में लाए गए 02 बाइक एवं 02 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। यह जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने मंगलवार को पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधकर्मियों में सरायकेला-खरसावां जिले राजनगर का रहने वाला मधु लोहार उर्फ बिधा उर्फ बेदा, गोपी बारी एवं मझगांव निवासी और अभी मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सुफलसाई में रह रहा मोतीलाल हेम्ब्रम शामिल है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल मुख्य 05 अपराधकर्मियों को पहले ही को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उनके पास ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.