लखीसराय, जुलाई 9 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा रामगढ़ चौक मुख्य सड़क पर नदियावां गांव के समीप अवस्थित पेट्रोल पंप मालिक से रंगदारी मांगने के आरोप में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नदियावां गांव निवासी सिपिन सिंह के पुत्र रामभद्र कुमार उर्फ गोलू कुमार के रूप में हुआ है। रामगढ़ चौक थाना अध्याय मंटू कुमार ने बताया गया कि उक्त गिरफ्तार युवाक के द्वारा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के बाद पंप कर्मी द्वारा पैसा मांगने पर युवक द्वारा पंप कर्मी से ही रंगदारी बतौर रुपया मांगा गया जिसकी सूचना रामगढ़ चौक थाने को दी गई। सूचना के आधार पर एसआई मनन कुमार सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...