मेरठ, दिसम्बर 17 -- दौराला। हाईवे पर दशरथपुर स्थित एक पेट्रोल पंप सेल्समैन द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर चार हजार रुपये लूट की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। मामला पेट्रोल नहीं देने पर एक बाइक सवार के साथ विवाद का निकला। पुलिस सेल्समैन और बाइक सवार को थाने ले आई। पुलिस ने हिदायत देते हुए दोनों का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि दशरथपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर सकौती निवासी बाइक सवार विकास का पेट्रोल को लेकर सेल्समैन दशरथपुर निवासी नकुल से विवाद हुआ था। बाइक सवार पेट्रोल पंप सेल्समैन से पेट्रोल मांग रहा था। सेल्समैन ने पेट्रोल पंप बंद होने की बात कहते हुए रात में बड़े वाहन को ही पेट्रोल डीजल देने की बात कही। युवक ने बाइक में पेट्रोल खत्म होने की बा...