मैनपुरी, जनवरी 8 -- मैनपुरी। एक बार फिर मैनपुरी में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान को प्रभावी बनाया जाएगा। सरकार के निर्देश पर ये अभियान एक जनवरी से शुरू तो हो गया है लेकिन पेट्रोल पंप संचालक इस पर अमल नहीं करवा रहे, यही वजह है कि बिना हेलमेट और बिना सीटबेल्ट लगाकर आने वालों को भी डीजल-पेट्रोल दिया जा रहा है। गुरुवार को एआरटीओ ने बैठक की और पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट बाइक लेकर आने वालों को पेट्रोल न देने के लिए कहा। गुरुवार को डीएसओ कार्यालय में एआरटीओ शिवम यादव ने सड़क सुरक्षा माह का हवाला दिया और पेट्रोल पंप संचालकों से कहा कि सरकार जनवरी में भी सड़क सुरक्षा माह मना रही है। लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। डीएसओ रमन मिश्रा ने कहा कि इस अभियान में नो फ्यूल, नो हेलम...