सहारनपुर, सितम्बर 17 -- देहरादून रोड स्थित स्टार ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप की मशीन पर पेटीएम स्कैनर पर किसी ने अपना बार कोड लगा दिया। सुबह जब पेट्रोल कर्मी ने तेल डाला तो कंप्यूटर ने उस बार कोड पर पैसे डाल दिए। समय रहते पेट्रोल कर्मियों को इसकी जानकारी हो गई। पेट्रोल पंप स्वामी गौरव पूरनचंद ने पुलिस को तहरीर देकर बार कोड लगाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर है। वहीं, गनीमत रही कि समय रहते पेट्रोल पंप स्वामियों को इसका पता लग गया, लेकिन हजारों रुपये का नुकसान हो सकता था। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...