नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नई दिल्ली, का. सं.। शास्त्री पार्क स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक आगे बढ़ाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में दोनों गुटों के आठ लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित शास्त्री पार्क निवासी 19 वर्ष हारून 21 दिसंबर की रात 10 बजे अपने मौसेरे भाई सलमान के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर पहुंचा था। यहां पंप के कर्मचारी ने उसे 10 रुपये का फटा नोट थमा दिया, जिस पर हारून ने आपत्ति जताई। इसी बीच पीछे खड़े गुलजार ने हारून को जल्दी हटने को कहा। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद हारून ने अपने घरवालों और गुलजार ने अपने दोस्तों को मौके पर बुला लिया। हारून का आरोप है कि मारपीट में उसे, उसके मौसेरे भाई, मौसी और एक अन्य महिला को च...