गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम। गांव सिधरावली स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार रात को एक निजी बस ने पेट्रोल पंप प्रबंधक को कुचल दिया। चालक मौके से बस लेकर भाग निकला। अस्पताल में घायल ने दम तोड़ दिया। थाना बिलासपुर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पेट्रोल पंप संचालक ने घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। रेवाड़ी के काठुवास गांव निवासी 47 वर्षीय विनेश पिछले चार साल से सिधरावली के इस पेट्रोल पंप पर प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। शनिवार रात करीब 11 बजे विनेश पेट्रोल पंप के बाहर खड़ा था। अचानक एक बस आ गई। चालक ने विनेश के ऊपर बस चढ़ा दी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि टक्कर लगने के बाद विनेश नीचे गिर गया। इसके बाद उसकी दोनों टांगों के ऊपर से बस निकल गई। खून से लथपथ अवस्था में पेट्रोल पंप कर्मियों ने प्रबंधक को अस्पताल में...