बेगुसराय, जून 8 -- बलिया, एक संवाददाता। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सदानंदपुर ढाला के समीप एनएच-31 स्थित जयंती पेट्रोल पंप पर घटित घटना का उद्भेदन करने का दावा किया है। घटना में संलिप्त तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक बदमाश फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम के द्वारा लागातार छापेमारी की जा रही है। जबकि, घटना में प्रयुक्त पिस्तौल, मैगजीन एवं गोली भी पुलिस के द्वारा बदमाशों के पास से बरामद कर ली गई है। इस संबंध में रविवार को डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि शनिवार की शाम एनएच 31 स्थित जयंती पेट्रोल पंप पर 10 रुपये को लेकर दो बदमाशों के द्वारा पंप कर्मियों से गाली-गलौज किया गया था। कुछ देर बाद चार की संख्या में दो बाइक पर सवार बदमाश पंप पर पहुंचकर अचानक पंपकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही, पंप पर तोड़फोड़...