सासाराम, सितम्बर 6 -- डेहरी। शहर के न्यू डिलिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक पेड़ में आग लग गई। घटना के बाद अपरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। पेट्रोल पंप के संचालक ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना के बाद बारिश के बीच मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे बाद अग्निशमन दल की टीम ने आग पर काबू पाया। तब जाकर पेट्रोल पंप संचालक व आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर से कड़े धूप व गर्मी के बीच शाम होते ही हल्की बारिश शुरू हुई। एक घंटे बाद ही बिजली के तेज कड़क ने लोगों को डरा दिया, और न्यू डीलिया पेट्रोल पंप के समीप तेज आवाज के साथ ताड़ के पेड़ पर गिरते ही आग लग गई। स्थानीय निर्दोष पांडेय समेत अन्य लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। स्थिति को भांप तत्काल पहु...