गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में शनिवार रात पेट्रोल पंपकर्मियों से मारपीट और लूट मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही। हापुड़ के गांव पसवाड़ा निवासी प्रेमपाल का कहना है कि वह वर्तमान में विजयनगर सेक्टर-नौ के शिवपुरी में रहते हैं और क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में एनएच-नौ स्थित शर्मा फिलिंग स्टेशन पर नौकरी करते हैं। 26 सितंबर को तीन-चार युवक पेट्रोल डलवाने आए। उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। पंप के सेल्समैन ने उन्हें हेलमेट पहनने के लिए कहा तो युवक तैश में चले गए। कुछ समय बाद वह अपने पांच-छह साथियों के साथ आए। आरोपियों ने उनके साथ सेल्समैन अनुज और चेतन पर हमला कर दिया। प्रेमपाल का कहना है कि एक आरोपी की पहचान विजयनगर क...